महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान शनिवार (24 जनवरी) को हो गया। 103 मैच खेल चुंकी राधा यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। अनुष्का शर्मा को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट का पहला एडिशन 13 से 22 फरवरी के बीच थाईलैंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में यूएई (13 फरवरी), पाकिस्तान ए (15 फरवरी) और नेपाल (17 फरवरी) से भिड़ेगी।

इंडिया ए टीम में दो खिलाड़ी ऐसी हैं, जो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं। वह चोटिल हैं और फिट होने पर ही टर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगी। ये खिलाड़ी विकेटकीपर ममता मडीवाला और दीया यादव हैं। दोनों को विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में चोट लगी। ममता और दीया दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थीं। मडीवाला को इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। दीया ने दिल्ली कैपिटल्स के पिछले ग्रुप मैच में खेला और डब्ल्यूपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र की डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गईं। हालांकि, उन्हें बैटिंग या बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला।

कौन हैं अनुष्का शर्मा

23 साल की अनुष्का शर्मा ने डब्ल्यूपीएल 2026 में डेब्यू मैच में गुजरात जायंट्स के लिए 44 रनों की शानदार पारी खेलकर सुर्खियां बंटोरी। उन्होंने 4 पारियों में 130.88 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए हैं। उन्हें टीम ने 45 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए भारतीय महिला टीम

हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव, तेजल हसब्निस, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर), ममता एम (विकेटकीपर), राधा यादव (कप्तान), सोनिया मेंढिया, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकोर, जिन्तामणि कलिता, नंदनी शर्मा।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए भारतीय महिला टीम का शेड्यूल

दिनतारीखमैच
शुक्रवार13-फरवरी-26इंडिया ए बनाम यूएई
रविवार15-फरवरी-26इंडिया ए बनाम पाकिस्तान
मंगलवार17-फरवरी-26इंडिया ए बनाम नेपाल
शुक्रवार20-फरवरी-26सेमीफाइनल 1 (ग्रुप ए पहली टीम) बनाम (ग्रुप बी दूसरी टीम)
शुक्रवार20-फरवरी-26सेमीफाइनल 2 (ग्रुप बी पहली टीम) बनाम (ग्रुप बी दूसरी टीम)
रविवार22-फरवरी-26फाइनल