India A vs New Zealand A: इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच बेंगलुरु में खेला गया पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच 4 सितंबर 2022 को हार-जीत के नतीजे के बिना समाप्त हो गया। मैच के चौथे और आखिरी दिन न्यूजीलैंड ए की टीम दूसरी पारी में जब 133 रन पर 4 विकेट गंवाकर खेल रही थी तो दोनों टीमों के कप्तान मैच ड्रॉ करने पर सहमत हुए। इससे पहले भारत ए के कप्तान प्रियांक पंचाल ने पहली पारी छह विकेट पर 571 रन पर घोषित की थी। इस मैच में इंडिया ए के तीन बल्लेबाजों अभिमन्यु ईश्वरन, रजत पाटीदार और तिलक वर्मा ने शतक लगाए, जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पहली पारी में 5 विकेट लिए।
रजत पाटीदार और तिलक वर्मा का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में शानदार प्रदर्शन रहा था। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 36.09 के औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे। वहीं, रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए 8 मैच में 55.50 के औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे। वह आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाया। तिलक वर्मा 183 गेंद में 121 रन बनाकर पारी के तीसरे शतकवीर रहे। उन्होंने अपने इस पहले अनाधिकृत टेस्ट से पहले केवल 4 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन का था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पारी के दाौरान 9 चौके और 6 छक्के लगाए। मैच में अभिमन्यु ईश्वरन (132 रन) ने नई गेंद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और बड़े स्कोर की नींव रखी। रजत पाटीदार (176 रन) ने न्यूजीलैंड ए के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं।
भारतीय गेंदबाजी में शानदार चीज कुलदीप यादव की गेंदबाजी रही। उन्होंने दूसरी पारी में 22 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट झटके। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने पहली पारी की तुलना में काफी नियंत्रण और सटीकता से गेंदबाजी की। पहली पारी में उन्होंने 34 ओवर में 119 रन देकर एक विकेट लिया था।
कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड ए के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज चाड बॉवेस (20 गेंद में पांच रन) को बेहतरीन बाएं हाथ की स्पिन गुगली से अपना शिकार बनाया। मैच में अहम चीज यह रही कि कुलदीप ने मैच में कुल 56 ओवर डाले। वह बचे हुए दो में से कम से कम एक टेस्ट में और खेलेंगे, क्योंकि राहुल चाहर को भी एक मैच दिया जाएगा। इसके बाद कुलदीप उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे।
पहली पाराी में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पहले और दूसरे दिन की सुबह पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया था और 5 विकेट झटके थे। मुकेश कुमार ने 23 ओवर में 86 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने 5 ओवर मेडल डाले। उनके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों यश दयाल और अर्जन नागवासवाला ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए 1-1 विकेट हासिल किया और कीवी बल्लेबाजों को बांधे रखा।