IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना काफी लय में नजर आईं और अपनी पारी के दौरान उन्होंने जैसे ही 27 रन बनाए एक जबरदस्त कामयाबी उन्होंने हासिल कर ली। 27 रन बनाते ही मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। मंधाना ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला बैटर बनीं जबकि ओवरऑल वो ऐसा करने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बन गईं।

मंधाना ने तोड़ा मिताली का रिकॉर्ड

महिला क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाली बैटर बनीं और पूर्व भारतीय महिला बैटर मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिताली राज ने 10 हजार रन 291 पारियों में पूरे किए थे, लेकिन मंधाना ने ये कमाल 281 पारियों में किया और उनसे आगे निकल गईं। इस लिस्ट में अब मिताली दूसरे नंबर पर आ गई हैं।

रोहित-कोहली का डिमोशन, गिल का प्रमोशन, इशान की वापसी; BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा बड़ा बदलाव

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाली बैटर

स्मृति मंधाना- 281 पारी

मिताली राज- 291 पारी

शार्लोट एडवर्ड्स- 308 पारी

सूजी बेट्स- 314 पारी

मंधाना ने खेली 80 रन की पारी

मंधाना ने इस मैच में 48 गेंदों पर 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 80 रन का पारी खेली और आउट हो गईं। मंधाना ने पहले विकेट के लिए शैफाली का साथ मिलकर 162 रन की साझेदारी की और ये टी20आई में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। शैफाली ने भी इस मैच में शानदार पारी खेली और उन्होंने 46 गेंदों पर एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

10868 रन – मिताली राज
10652 रन – सूज़ी बेट्स
10273 रन – शार्लोट एडवर्ड्स
10053 रन – स्मृति मंधाना
9301 रन – स्टेफनी टेलर
8352 रन- मेग लैनिंग