India vs South Africa, Women’s World Cup 2025 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का महामुकाबला रविवार 2 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारत ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म किया उसके बाद इस ग्रैंड फिनाले के लिए टीम इंडिया फेवरिट बन चुकी है। लेकिन प्रोटियाज से भी सावधान रहना होगा क्योंकि उन्होंने भी सेमीफाइनल में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को चित किया था। मगर कुछ ऐसे आंकड़े हैं जो भारत के पक्ष में हैं।
साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से करारी शिकस्त दी थी। उसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 339 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करके जिस तरह हराया वो अब जगजाहिर हो चुका है। यानी फाइनल में एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अगर फाइनल से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ये आंकड़े भारत के पक्ष में ही हैं। हालांकि, लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ जीतकर आई है मगर नहीं भूलना चाहिए कि वह मैच काफी क्लोज था।
कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड?
अगर महिला वनडे मुकाबलों में भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो साफतौर पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले अभी तक हुए हैं, जिसमें से 20 बार भारतीय टीम विजयी रही है। वहीं 13 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया है। एक मुकाबला दोनों के बीच बेनतीजा रहा है। पिछले छह मैचों की बात करें तो 2024 से 2025 तक भारत ने पांच मैच जीते हैं और एकमात्र हार उसे इसी वर्ल्ड कप के लीग राउंड के मैच में मिली थी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पिछले 6 मैचों का परिणाम
- बेंगलुरु (2024)- भारत 143 रन से जीता
- बेंगलुरु (2024)- भारत 4 रन से जीता
- बेंगलुरु (2024)- भारत 6 विकेट से जीता
- कोलंबो (2025)- भारत 15 रन से जीता
- कोलंबो (2025)- भारत 23 रन से जीता
- विशाखापत्तनम (2025)- साउथ अफ्रीका 3 विकेट से जीता, महिला वर्ल्ड कप 2025
कैसा रहा महिला विश्व कप 2025 में प्रदर्शन?
अगर मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम इस मामले में साउथ अफ्रीका के लिहाज से थोड़ा पीछे है। साउथ अफ्रीका ने लीग चरण में सात में से 5 मैच जीते थे और 10 अंक के साथ वह तीसरे स्थान पर रही थी। उसे सिर्फ दो मैचों में हार मिली थी। जबकि भारत की बात करें तो सात में से 3 मैच भारत ने जीते थे और तीन हारे थे, जबकि एक बारिश के कारण रद्द रहा था। भारत 7 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा था। फिर सेमीफाइनल में दोनों टीमों ने कमाल किया। ऐसे में फाइनल की टक्कर रोचक हो सकती है।
