भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में उतरते ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को किस्मत का साथ नहीं मिला है। भारतीय टीम एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में टॉस हारी और साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। महिला वर्ल्ड कप में 43 साल पहले इंग्लैंड की टीम ने एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा टॉस गंवाए थे।
IND-W vs SA-W Women’s World Cup Final LIVE Cricket Score: Watch Here
अगर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने पिछले 11 महिला वनडे मैचों में से सिर्फ एक में ही टॉस जीता है। वो मैच इसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच था जिसमें नतीजा नहीं निकल पाया था और मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि टीम इंडिया ने मौजूदा महिला विश्व कप में 9 में से आठ टॉस गंवाए हैं। एक महिला वर्ल्ड कप के सीजन में भारतीय टीम दूसरी सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाली टीम बन गई है।
महिला वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीमें
- इंग्लैंड- 13 में से 9 टॉस हारे, 1982
- भारत- 9 में से 8 टॉस हारे, 2025
- भारत- 12 में से 8 टॉस हारे, 1982
- श्रीलंका- 7 में से सभी 7 टॉस हारे, 2000
- साउथ अफ्रीका- 9 में से 7 टॉस हारे, 2025
महिला क्रिकेट को मिलेगा नया चैंपियन
महिला क्रिकेट को इस विश्व कप फाइनल के बाद नया चैंपियन मिलने वाला है। भारत और साउथ अफ्रीका में से किसी ने भी अभी तक महिला विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में भी पहली बार पहुंची है। वहीं टीम इंडिया का महिला वनडे विश्व कप में यह तीसरा फाइनल है। इससे पहले 2005 और 2017 में भारतीय टीम फाइनल मैच हार गई थी।
