भारतीय महिला टीम पहले आईसीसी खिताब का इंतजार खत्म करने के इरादे से शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच खेलने उतरेगी। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। वह कई बार खिताब के करीब पहुंचकर चूकी हैं जिसमें टी20 विश्व कप 2020 में मेलबर्न में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार भी शामिल है। टीम का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है। भारत इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उनके लिए ग्रुप राउंड में हर मैच जीतने अहम है।
धीमी है दुबई की पिच
दुबई की पिच पर तेज गेंदबाज ज्यादा खतरनाक दिखाई देते हैं। उन्हें नई गेंद से इस पिच पर काफी मदद मिलती है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों को भी बाद के ओवर्स में मदद मिलेगी। भीषण गर्मी के बीच शायद यूएई की पिचों पर रनों की भरमार न होने की संभावना है। हालांकि पिचों के टूटने से भारत के स्पिनरों को मदद मिल सकती है जो टीम का मजबूत पक्ष है। टीम में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार और अरुंधति रेड्डी हैं। पूरी संभावना है कि भारत सिर्फ दो तेज गेंदबाजों को खिलाएगा और स्पिनरों पर अधिक निर्भर रहना होगा।
दुबई के रिकॉर्ड
इस मैदान पर पांच महिला टी20 मैच खेले गए हैं। इन पांच मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 95 रन है जबकि सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिहाज से यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 150 रन है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
दुबई का मौसम
फैंस को चार अक्टूबर पूरे मैच का एक्शन देखने को मिलेगा। दुबई में चार तारीख का दिन गर्म रहने वाला है। तापमान 34 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रहेगा। गर्मी के साथ-साथ खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी से भी परेशानी हो सकती है। आसमान में बारिश के बादल नहीं होने की संभावना है।
भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच 2009 में पहला टी20 मैच खेला गया। वहीं पिछला मैच 2022 में हुआ था। कुल मिलाकर दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में 13 बार आमने-सामने आई हैं। इन 13 मैचों में भारत ने चार मैच जीते हैं वहीं नौ मैच वह हारे हैं।