भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। भारत ने राजकोट में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की है। इस मुकाबले में भारत की ओर से प्रतिका रावल और तेजल हासबनीस ने अर्धशतकीय पारियां खेली। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को तीन मैच की सीरीज में आराम दिया है जिससे सीनियर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की अगुआई कर रही हैं।

भारतीय टीम ने 34.3 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट लिए 70 रन की साझेदारी की। मंधाना प्रेया सरजेंट की गेंद पर आउट हो गई। इसके बाद हरलीन देयोल ने 20 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 6 गेंदों में 9 रन बनाए। यहां से प्रतिका रावल और तेज हसबनीस ने 116 रनों की साझेदारी की। प्रतिका 89 रन बनाकर आउट हुई। हालांकि तब तक भारत लक्ष्य के पास पहुंच गया था। बचा हुआ काम विकेटकीपर तेज हसनबीस ने पूरा किया।

आयरलैंड ने कप्तान गैबी लुईस की 92 रन की शानदार पारी और उनकी लियाह पॉल (59 रन) के साथ 117 रन की साझेदारी से शुक्रवार को यहां शुरुआती महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 238 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। आर्लेने केली ने फिर 25 गेंद में 28 रन की उपयोगी पारी खेली।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 14वें ओवर में 56 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन लुईस (129 गेंद, 15 चौके) और लियाह के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से टीम अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही। तीन कैच छूटने और कुछ बेकार क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाते हुए लुईस और लियाह की जोड़ी ने भारत के खिलाफ टीम की पहली शतकीय साझेदारी बनाई।