इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार (28 जून) को भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वालीं भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं। हरमनप्रीत कौर के नाम पहला शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ 62 गेंद पर 112 रन की पारी खेलने वालीं मंधाना के नाम महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर हो गया। 2018 महिला टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर ने103 रन बनाए थे।
इसके साथ ही स्मृति मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वालीं भारत की पहली और दुनिया की 5वीं महिला क्रिकेटर बनीं। हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी ने भी तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा। यह मंधाना का 14वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 11 शतक हैं, जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है और दो टेस्ट शतक हैं।
5 विकेट पर 210 रन
मंधाना की पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 210 रन बनाए। टी20 क्रिकेट में यह भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। सर्वश्रेष्ठ स्कोर 4 विकेट पर 217 रन है, जो उसने 2024 में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। मंधाना पहली गेंद से ही आक्रामक दिखीं और अपनी ओपनिंग पार्टनर शेफाली वर्मा के संघर्ष की भरपाई की, जिन्होंने आउट होने से पहले 22 गेंदों पर 20 रन बनाए। मंधाना ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
शेफाली के साथ 52 गेंदों पर 77 रनों की ओपनिंग साझेदारी
मंधाना ने शेफाली के साथ 52 गेंदों पर 77 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिसके बाद हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी की। हरलीन ने अपनी कप्तान का अच्छा साथ निभाया और 26 रन पर डैनी वायट-हॉज ने ऑफ स्पिनर एलिस कैप्सी की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया।
31 अर्धशतक
मंधाना ने जल्द ही 87 रन का स्कोर पार किया, जो इस प्रारूप में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर था और अपने करियर में पहली बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ। इसमें उनके नाम 31 अर्धशतक हैं। मंधाना की पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/5 का स्कोर बनाया। वह पहली गेंद से ही आक्रामक हो गई और अपनी ओपनिंग पार्टनर शेफाली वर्मा के संघर्ष की भरपाई की, जिन्होंने आउट होने से पहले 22 गेंदों पर 20 रन बनाए।
हरमनप्रीत नहीं खेलीं
मंधाना ने तेज गेंदबाज बेल की गेंदों पर लगातार चौके लगाकर यह उपलब्धि हासिल की, जो इंग्लैंड की सबसे सफल गेंदबाज (3/27) रहीं। 28 वर्षीय खिलाड़ी आखिरकार आखिरी ओवर में सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनीं। बेल ने 18वें ओवर में ऋचा घोष (12) और जेमिमा रोड्रिग्स (0) को आउट कर इंग्लैंड को कुछ राहत दी, लेकिन तब तक भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था। नियमित कप्तान हरमनप्रीत को अभ्यास मैच के दौरान सिर में लगी चोट के बाद एहतियात के तौर पर आराम दिया गया।