भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अंपायरिंग से काफी खफा दिखीं। ढाका में खेला गया यह मैच टाई रहा और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इसके बाद हरमन ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी ने अंपायर्स की आलोचना की। फिर जब सीरीज खत्म होने पर दोनों टीमों का एक साथ फोटो सेशन हो रहा था तो भारतीय कप्तान ने अंपायर को लेकर फिर कुछ कहा, जिससे मेजबान कप्तान निगार सुल्ताना नाराज हो गईं और अपनी टीम के साथ पवेलियन लौट गईं।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार जब दोनों टीमों की खिलाड़ियों के साथ सीरीज के अंत की तस्वीर ली जा रही थी, तो हरमनप्रीत ने कहा “अंपायरों को भी बुला लें”, शायद वह उन्हें भी बांग्लादेश टीम का हिस्सा बताना चाह रही थीं। निगार ने इस बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारियों से बात की और इसके तुरंत बाद अपने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम लेकर चली गईं। वह प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान भी वाकये को लेकर नाखुश दिखीं।

निगार ने क्या कहा?

निगार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ” यह पूरी तरह से उनकी (हरमनप्रीत कौर) समस्या है।” घटना के बारे में पूछे जाने पर निगार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर वह बेहतर बर्ताव कर सकती थीं।’ मैं आपको नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन वहां (फोटोग्राफ के लिए) अपनी टीम के साथ रहना ठीक नहीं लगा। माहौल अच्छा नहीं था। इसलिए हम वापस चले आए। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।”

निगार ने अंपायरिंग पर क्या कहा?

अंपायरिंग के बारे में निगार ने कहा, “अगर वह आउट नहीं होती तो अंपायर उन्हें आउट नहीं देते। हमारे पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंपायर थे, इसलिए वे अच्छे अंपायर थे। वे (भारत) कैच या रन-आउट के बारे में क्या कहेंगे? (हरमनप्रीत और मेघना के विकेट को छोड़कर भारत के छह विकेट रन आउट और कैच आउट हुए )? हमने उनके फैसले का सम्मान किया है। अंपायर का फैसला अंतिम निर्णय होता है, चाहे यह कियी को पसंद हो या नहीं। हमने उस तरह से व्यवहार क्यों नहीं किया?”