IndW vs AusW: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने महिला टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली बार हराने में सफलता हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम ने पूरी तरह से कंगारू टीम पर अपना दबदबा कायम रखा और इसका नतीजा भारत के लिए सुखद रूप में सामने आया। भारतीय टीम की इस जीत का योगदान पूरी टीम को जाता है, लेकिन स्नेह राणा का प्रदर्शन इस मुकाबले में सबसे दमदार रहा और इसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
स्नेह राणा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किाया था, लेकिन पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी के सामने उनकी टीम सिर्फ 219 रन पर धराशाई हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 406 रन बना दिए और 187 रन की अहम बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने थोड़ा संभलकर जरूर खेला, लेकिन फिर भी यह टीम 261 रन ही बना पाई।
दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 75 रन का आसान टारगेट मिला था और इस टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बनाकर मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली और इतिहास रच दिया। भारत की इस जीत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालीं स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। स्नेह ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अहम 4 विकेट चटकाए। स्नेह की इस गेदंबाजी के दम पर कंगारू महिला टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और भारत को जीत मिली।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद स्नेह राणा ने कहा कि यह मेरे लिए शानदार है और हमारी टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की है। किसी ने मुझे नाइट वॉचमैन नहीं कहा क्योंकि मैं बल्लेबाजी कर सकती हूं। मैंने पहली बार स्मृति के साथ बल्लेबाजी की और हमने एक-दूसरे के साथ इस पल का आनंद लिया। कैच अगर ड्रॉप हो जाती है तो यह मैच का हिस्सा है और हर कोई योगदान देना चाहता है। यहां तक कि मुझसे भी कैच छूट जाता है और मैं बुरा नहीं मानती हूं। इसके बाद मैं मजबूती से वापसी करने की कोशिश करती हूं। भारत में काफी समय बाद महिला टेस्ट मैच का आयोजन किया गया और हमें जो सपोर्ट मिला वह शानदार था।