IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय महिला गेंदबाज स्नेह राणा बीच मैच से बाहर हो गईं और उनकी जगह टीम में हरलीन देओल को शामिल किया गया। दरअसल इस मैच में पहली पारी के 25वें ओवर में स्नेह राणा की टक्कर पूजा वस्त्रकार से हो गई और इसके बाद उन्होंने सिरदर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और वह दूसरे मैच से बाहर भी हो गईं। स्नेह की जगह इस मैच में उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में प्लेइंग इलेवन में हरलीन देओल को शामिल किया गया। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी।

स्नेह राणा ने लिए एक विकेट

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाए थे। पहली पारी में स्नेह राणा के साथ जो घटना घटी उससे पहले उन्होंने अपने स्पैल के 10 ओवर फेंक चुकी थीं और उन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर एक विकेट भी लिया। स्नेह राणा को इस मैच में एश्ले गार्डनर के रूप में एक सफलता मिली थी जिन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 2 रन बनाए थे। स्नेह ने उन्हें अपनी गेंद पर अमनजोत कौर के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया।

25वें ओवर में घटी घटना

यह घटना पहली पारी के 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी जब श्रेयांका पाटिल ने बेथ मूनी को बॉल फेंकी। इस गेंद को मूनी ने उछालकर खेल दिया और फिर कैच लेने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण करते हुए राणा और पूजा वस्त्राकर की तेज टक्कर हो गयी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दर्द से कराह रही थीं, लेकिन पूजा तो जल्दी ही खड़ी हो गईं पर राणा लंबे समय पर मैदान पर ही पड़ी रहीं। इसके बाद वह अपने सिर पर आइस पैक लगाकर मैदान से बाहर निकलीं।