Virat Kohli vs Babar Azam: टीम इंडिया पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले तीन सालों में उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं आई है। ऐसे में 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में सबकी नजरें विराट कोहली पर रहेगी। इस बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम जिंबाब्वे पहुंची है। सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। हालांकि, इस सीरीज से कोहली को आराम दिया गया है। मेजबान टीम के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा ने कोहली और बाबर आजम की तुलना पर बड़ा बयान दिया।


सिकंदर रजा ने अनीस साजन के साथ यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “विराट भाई ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें टाइगर वुड्स और मुहम्मद अली के समान मानता हूं। इन लोगों ने अपने खेल से क्रांति ला दी। उन्होंने दूसरों से हटकर सोचा और कुछ नया करने की कोशिश की,  जिसे बाद में सभी ने अपनाया।”

बता दें बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक लगाकर सिकंदर रजा सुर्खियों में आए। पहले वनडे में 135 रनों की पारी खेली वहीं दूसरे मुकाबले में नाबाद 117 रन बनाए थे। सिकंदर रजा ने विराट की फिटनेस की प्रशंसा की। उन्होंने इसे लेकर कहा, “क्रिकेट में हमेशा से फिटनेस अहम होता है, लेकिन जिस तरह से विराट कोहली ने युवा पीढ़ी के सामने इसे बढ़ाया वह सराहनीय है और लोगों को इसके लिए उन्हें पूरा श्रेय देना चाहिए।”

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के बारे में जब उनसे पूछा गया कि वह विराट को क्या सलाह देना चाहते हैं तो इस पर रजा ने जवाब दिया, “मुझे नहीं लगता कि 16-20 हजार के करीब रन बनाने वाले खिलाड़ी को सलाह देने के लिए मेरे पास पर्याप्त अनुभव है, मैं उन्हें क्या बताऊं? मैं उन्हें कुछ नहीं बता सकता।”

सिकंदर रजा ने विराट कोहली के खेल को लेकर लोगो को चुप रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा,“ उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए। वह फिर से टॉप पर पहुंच जायेगें।”बता दें कि कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं रहा। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे पर ब्रेक दिया गया। इसपर काफी लोगों ने सवाल उठाए। रजा ने आगामी टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया।