IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी। इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया था। जब गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी उस वक्त टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त थे। अब रोहित ने टी20आई प्रारूप से संन्यास ले लिया है ऐसे में इस सीरीज के लिए या यूं करें तो भारतीय टी20 टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं। शुभमन गिल जैसे ही जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को मैदान पर उतरेंगे वो इस प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले 14वें कप्तान बन जाएंगे।

शुभमन गिल के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला मैच शनिवार को खेलेगी और अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत जाती है तो टेस्ट प्लेइंग नेशन में भारत क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएगी। भारत ने साल 2021 से लेकर 2022 तक लगातार 12 टी20आई मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद भारत का विजयी क्रम थम गया था, लेकिन एक बार फिर से टीम इंडिया लगातार 12 मैच जीत चुकी है और ये सिलसिला 2023 से शुरू हुआ था जो 2024 में जारी है।

रोहित शर्मा ने इस क्रम को आगे बढ़ाया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 8 मैच जीतकर इसकी संख्या को 12 तक पहुंचा दिया। अब गिल की कप्तानी में भारत जैसे ही एक मैच जीतेगा उसके बाद टीम इंडिया टी20आई में लगातार 13 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।

वैसे टी20आई में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बरमूडा है जिसने साल 2021 से लेकर 2023 तक लगातार 13 मैच जीते हैं। वही मलेशिया ने भी 12 मैच लगातार जीते हैं, लेकिन ये टीमें टेस्ट नहीं खेलती हैं। अफगानिस्तान की टीम ने साल 2018 से लेकर 2021 तक लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। वहीं रोमानिया ने भी साल 2020 से लेकर 2021 तक लगातार 12 मैच जीते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया अगर दो मैच जीत लेती है तो वो इन चारों देशों को पीछे छोड़ देगी और लगातार 14 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन जाएगी।