टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे में उन्होंने शतक जड़कर इतिहास रचा दिया। वह अबतक 9 मैचों की 9 पारियों में 71.29 की औसत से 499 रन बना लिए हैं। इसमें तीन अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। ऐसे में वह पहली 9 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम है। उन्होंने 469 रन बनाए थे। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने 417 और शिखर धवन ने 401 रन बनाए थे।

गिल ने तीसरे वनडे में 130 रनों का पारी खेलकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच में सर्वोच्च स्कोर बानने वाले बल्लेबाज बन गए। तेंदुलकर ने 1998 में 127 रन बनाए थे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर अंबाती रायुडू हैं। उन्होंने नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी। चौथे नंबर पर नाबाद 122 रनों की पारी के साथ तेंदुलकर ही हैं।

22 साल के गिल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले वनडे में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने उस मैच में अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोला था। पिछले छह वनडे में उन्होंने 64(53), 43(49), 98(98), 82(72), 33(34), 130(97) का स्कोर बनाए हैं।

बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता। उन्होंने इस बार बल्लेबाजी का फैसला किया। गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली। उन्होंने इशान किशन (61 गेंद में 50 रन, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की।

टीम इंडिया की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम 15 ओवर में एक विकेट पर 63 रन ही बना सकी। दोनों अनुभवी ओपनर बल्लेबाज कप्तान राहुल (46 गेंद में 30 रन) और शिखर धवन (68 गेंद में 40 रन) के ब्रैड इवांस ने चलता किया। इवांस ने इस मैच में 5 विकेट झटके। गिल और किशन के बीच की साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी ओवर में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए।