IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20आई सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और तीन मैच अभी शेष बचे हैं। दोनों देशों के बीच तीसरा मुकाबला 10 जुलाई यानी बुधवार को खेला जाएगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम के साथ संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जुड़ चुके हैं। इन तीन खिलाड़ियों के आने के बाद अगले मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।
संजू और शिवम को मिल सकता है मौका, यशस्वी का करना होगा इंतजार
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए यशस्वी जायसवाल को शायद इंतजार करना पड़े। यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं वेस्टइंडीज के देर से पहुंचने के कारण यशस्वी को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन ऐसा लगता है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें वेट करना पड़ सकता है क्योंकि अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में जो पारी खेली उसके बाद फिलहाल उन्होंने ओपनिंग पोजीशन पर अपनी जगह पक्की कर ली है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में संजू सैमसन और शिवम दुबे को मौका मिला सकता है। संजू सैमसन को ध्रुव जुरेल की जगह मौका मिलेगा जबकि साई सुदर्शन की जगह शिवम दुबे आ सकते हैं। तीसरे मैच में पारी की शुरुआत फिर से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ होंगे। चौथे नंबर पर संजू सैमसन जबकि पांचवें नंबर पर रियान पराग बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। छठे नंबर पर शिवम दुबे और सातवें नंबर पर रिंकू सिंह होंगे। गेंदबाज के रूप में टीम में वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार होंगे।
तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार।
आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
शुममन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।