IND vs ZIM: भारत ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीता और फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच के लिए अपनी ब्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया और साई सुदर्शन को मौका मिला। इस मैच के जरिए साई ने टी20आई में भारत के लिए डेब्यू किया जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम से बाहर कर दिया गया। खलील ने 5 साल के बाद टी20आई में वापसी की थी, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें एक मैच के बाद ही बाहर का रास्ता दिखा गया गया।

साई सुदर्शन का डेब्यू

साई सुदर्शन ने दूसरे टी20आई मुकाबले के जरिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू किया। साई ने भारत के लिए इससे पहले 3 वनडे मैच खेले थे और 127 रन उनके नाम पर दर्ज है। वनडे में साई का बेस्ट स्कोर 62 रन है और दो अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है। पहले मैच में भारत की खराब बल्लेबाजी की वजह से साई को मौका दिया गया जिससे की टीम इंडिया की बैटिंग और मजबूत हो।

दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम में गेंदबाज के रूप में सुंदर, बिश्नोई, आवेश और मुकेश कुमार मौजूद हैं। यानी टीम में पांचवें गेंदबाजी की भूमिका रियान परगा निभा सकते हैं। इस मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान गिल ने कहा कि जिस पर मैच है वह पहले ही जैसा है और टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ही साई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। गिल ने साफ तौर पर कहा कि टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी को इम्प्रूव करने की जरूरत है।

दूसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा।