IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया। गिल पहली बार टी20आई में भारतीय टीम की कप्तानी करने मैदान पर उतरे और वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 14वें कप्तान भी बने।

भारत के लिए 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले फील्डिंग करेंगे और मुझे लगता है कि पिच काफी अच्छी है जो दूसरी पारी में इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमने 11 साल के बाद कोई आईसीसी खिताब जीता है और आपको हमेशा खुद से कुछ उम्मीदें होती है। गिल ने कहा कि इस मैच के जरिए तीन खिलाड़ी टी20आई में डेब्यू कर रहे हैं जिसमें अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग शामिल हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। अभिषेक बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में लेफ्ट-राइट की ओपनिंग कांबिनेशन का भारत को फायदा मिलेगा। तीसरे नंबर की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर होगी। रियान पराग चौथे नंबर पर होंगे जबकि रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। ध्रुव जुरेल ने भी बाजी मारते हुए पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई जबकि तेज गेंदबाज के रूप में टीम में आवेश शान, मुकेश कुमार और खलील अहमद हैं। सुंदर टीम में स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे जबकि रवि बिश्नोई टीम में एक मात्र विशुद्ध स्पिनर हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंदई चतारा।