IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम जिस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी थी अगर आप उस टीम को गौर से देखें तो ऐसा लगेगा कि ये टीम किसी को भी हरा सकती है। टीम में एक से बढ़कर एक युवा और आक्रामक खिलाडी मौजूद हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 में झंडे गाड़े थे, लेकिन जिम्मब्वे जैसी टीम के खिलाफ अगर ये 116 रन नही बना पाए तो ये बात बहुत ही निराश करने वाली है। एक तरफ रोहित शर्मा ने 29 जून को ही भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया और दूसरी तरफ 6 दिन के बाद यानी 6 जुलाई को ही टीम इंडिया की इज्जत को पूरी तरह से मिट्टी में मिलाने का काम शुभमन गिल ने किया।
इस मैच में भारत को जीत के लिए 116 रन का टारगेट मिला था जिसे चेज करना काफी आसान था, लेकिन टीम इंडिया 19.5 ओवर में सिर्फ 102 रन पर सिमट गई और उसे 13 रन से हार मिली। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए थे। ये जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का टी20आई में सबसे कम स्कोर रहा साथ ही साथ ओवरऑल इस प्रारूप में 5वां सबसे लोएस्ट स्कोर भी रहा। वहीं भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे ने टी20आई में अपना सबसे लोएस्ट स्कोर डिफेंड करने में भी सफल रहा।
शुभमन गिल की गलती ने भारत का काम किया खराब
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टी20आई में टॉस जीता था और इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत के लिए पहले गेंदबाजी का निर्णय गलत साबित हुआ और जिम्बाब्वे का 115 का स्कोर भी भारत पर भारी पड़ गया। शायद टीम इंडिया के कप्तान और टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण पिच को पढ़ने में फेल हो गए। वैसे हरारे में हमेशा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है और ये यहां का इतिहास रहा है। शायद इस बात को भारतीय कप्तान भूल गए जो उन पर भारी पड़ गया और टीम को हार मिली।
हार के लिए गिल ने बल्लेबाजी को माना दोषी
पहले मैच में मिली हार के बाद शुभमन गिल ने कहा कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बाद में हमने मैदान पर खुद को निराश किया। जिस तरह के खेल की जरूरत थी हमने वैसा नहीं खेला और ऐसा लग रहा था जैसे हर किसी को जंग खा गया था। हमने समय लेने और बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने के बारे में बात की थी, लेकिन ये उस तरह से नहीं हुआ। हम अपने विकेट गंवाते चले गए, अगर मैं क्रीज पर अंत तक रहता तो हमारे लिए अच्छा होगा। मैं जिस तरह से आउट हुए और मैच जिस तरह के खत्म हुआ मैं उससे निराश हूं। हमारे लिए कुछ उम्मीद थी, लेकिन जब आप 115 रनों का पीछा कर रहे हों और जब आपका नंबर 10 बल्लेबाज क्रीज पर हो तो आपको पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है।
टीम इंडिया के पास वापसी का मौका
भारत को बेशक शनिवार को हार मिली, लेकिन इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को ही खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के पास वापसी की शानदार मौका है। भारत को सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है जो काफी शानदार है। टीम में चैंपियन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इन खिलाड़ियों को सिर्फ समय देकर क्रीज पर टिककर खड़े रहने की जरूरत है। इन खिलाड़ियों को विराट कोहली से सीखने की भी जरूरत है कि जब हालात खराब होें तो रुकना चाहिए। जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कोहली ने किया था।
दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद।