टीम इंडिया के जिंबाब्वे दौरे के लिए वनडे सीरीज में विराट कोहली का चयन न होने पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर भड़क गए हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को एशिया कप से ड्रॉप किया जा सकता है। जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में अनुभवी ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।
स्टार तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज दीपक चाहर ने जिंबाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी की है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्टार खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी दौरे के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय थिंक टैंक ने दौरे पर सभी प्रारूपों के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान कोहली को आराम दिया है। इससे पहले कोहली को वेस्टइंडीज दौरे से भी आराम दिया गया था।
भारत की टीम की घोषणा के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कनेरिया ने कहा कि अगर जिंबाब्वे दौरे पर एकदिवसीय टीम में नाम होता तो कोहली फॉर्म में लौट आते। उन्होंने “विराट कोहली को इस सीरीज में खेलना चाहिए था। क्या बीसीसीआई को लगता है कि उन्हें केवल प्रमुख टूर्नामेंटों में ही खेलना चाहिए? लेकिन अगर वह वहां विफल हो जाते हैं, तो एक बार फिर उनके फॉर्म के बारे में बात की जाएगी। मुझे लगता है कि यह विराट कोहली के साथ यह अन्याय है।”
कनेरिया ने आगे कहा, ” विराट को लेकर आपको स्पष्ट होना चाहिए। उन्हें पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था, तो निश्चित रूप से जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में उनको होना चाहिए था। वह 50 ओवर के खेल में अपनी फॉर्म पा सकते थे और फिर एशिया कप खेल सकते थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें एशिया कप के लिए भी बाहर किया जा सकता है।”
कनेरिया ने यह भी कहा, “भारत को इशान किशन को टीम में नहीं चुनना चाहिए था क्योंकि संजू सैमसन को बिना किसी अतिरिक्त दबाव के तीनों एकदिवसीय मैच खेलने को मिल जाते। किशन की जगह कोहली को टीम में होना चाहिए था।” कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में केवल 11 और 20 रन बना सके। इसके बाद टी-20 में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा, जहां वह दो पारियों में सिर्फ 12 रन ही बना सके। वनडे इंटरनेशनल में भी उनका खराब फॉर्म दो मैचों में 17 और 16 रन के साथ जारी रहा।