IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं और फिलहाल स्कोर 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज के तीन मैच खेले जाने हैं और इसके लिए टीम इंडिया के दल में तीन बड़े बदलाव होंगे।

3 खिलाड़ियों की भारतीय टीम से होगी छुट्टी

जिम्बाब्वे दौरे के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया था उसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के भी नाम थे, लेकिन ये टीम वेस्टइंडीज से देर से भारत लौटे। इनके देर से भारत लौटने की वजह से टीम में इनकी जगह हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया था। अब चुकी संजू, यशस्वी और दुबे जिम्बाब्वे पहुंच गए हैं और भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ऐसी स्थिति में इन तीनों खिलाड़ियों को भारत की 15 सदस्यीय दल से बाहर किया जा सकता है।

1-1 से बराबरी पर है सीरीज

हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा में से सिर्फ साई सुदर्शन को ही भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। साई को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया। अब तीनों खिलाड़ियों के वापस आने के बाद इनका पत्ता कटना साफ तौर पर तय है। इस सीरीज में टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही है और पहले मैच में भारत को 13 रन से हार मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी की और जिम्बाब्वे को 100 रन के अंतर से हरा दिया। अब इस सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई यानी बुधवार को खेला जाएगा।

आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम

शुममन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

आउट होंगे- हर्षित राणा, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा।