IND vs ZIM: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम की शुरुआत 5 मैचों की टी20आई सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छी नहीं रही और इस टीम को 13 रन के अंतर से हार मिली। भारत को जीत के लिए 106 रन का टारगेट मिला था और पूरी टीम सिर्फ 102 रन पर सिमट गई।

वर्ल्ड चैंपियन टीम का जो हाल जिम्बाब्वे ने किया वो भारतीय क्रिकेट फैंस को बेहद निराश करने वाला था। खैर गिल के पास भारत को लगातार 13वां टी20 मैच जीताकर इतिहास रचने का मौका था, लेकिन वो इससे चूक गए, लेकिन कोहली, पंत, रहाणे और धोनी की शर्मनाक लिस्ट में शामिल भी हुए। यही नहीं पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम की जीत का सिलसिला भी 12 मैचों के बाद रुक गया।

कोहली और पंत की लिस्ट में शामिल हुए गिल

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान टी20आई में अपनी शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ की, लेकिन पहले ही मैच में उनके खराब फैसले की वजह से भारत को हार मिली। इसके बाद बतौर कप्तान टी20आई में वह पहला ही मैच गंवाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। टी20आई में कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में विराट कोहली और ऋषभ पंत को भी हार मिली थी। कोहली और पंत ने भी जब भारत की कप्तानी की थी तब उन्हें भी पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच हारने वाले तीसरे कप्तान बने गिल

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अगर टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का फैसला करती तो नतीजा कुछ और हो सकता था, लेकिन गेंदबाजी चुनकर उन्होंने बड़ी गलती की। भारत को पहले मैच में हार मिली और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20आई में मैच गंवाने वाले वो तीसरे भारतीय कप्तान बने। इससे पहले इस टीम के खिलाफ टी20आई में मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे थे जिन्होंने 2015 में मैच गंवाया था तो वहीं एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवाया था। अब 8 साल के बाद भारत को टी20आई में इस टीम के खिलाफ हार मिली।