IND vs ZIM 4th T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 156 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने एफर्टलेस बल्लेबाजी की और दोनों के बल्ले से शानदार पारी निकली। गिल ने जहां नाबाद 58 रन बनाए तो वहीं यशस्वी के बल्ले से 93 रन निकले और वो भी बिना आउट हुए पवेलियन लौटे। गिल ने अपनी पारी के बाद एक साथ सुरेश रैना और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं यशस्वी ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया।
यशस्वी ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 93 रन की पारी खेली और वो अब टी20आई में भारत की तरफ से 18 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव थे जो तीसरे नंबर पर खिसक गए। 18 पारियों के बाद अब यशस्वी के 631 रन हो गए हैं जबकि सूर्या ने टी20आई में पहले 18 पारियों में 561 रन बनाए थे। इस लिस्ट में 712 रन के साथ केएल राहुल पहले स्थान पर हैं।
18 टी20I पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
712 रन – केएल राहुल
631 रन – यशस्वी जायसवाल
561 रन – सूर्यकुमार यादव
558 रन – विराट कोहली
552 रन – गौतम गंभीर
गिल ने तोड़ा रैना और राहुल का रिकॉर्ड
गिल ने इस मैच में नाबाद 58 रन की पारी खेली और टी20आई में बतौर कप्तान ये उनका दूसरा अर्धशतक रहा। वहीं टी20आई में वो बतौर कप्तान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए और केएल राहुल व सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा एक-एक बार किया था।
T20I में भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
16 – रोहित शर्मा<br>13 – विराट कोहली
3 – सूर्यकुमार यादव
2 – शुभमन गिल
1 – केएल राहुल
1 – सुरेश रैना
