India vs Zimbabwe 2nd ODI : टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज दूसरे वनडे में भी जूझते दिखाई दिए। दीपक चाहर की गौरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने पहला विकेट दिलाया। उन्होंने ताकुदज्वानशे कैटानो को पवेलियन भेजा। 3 गेंद का सामना करने के बाद 7 रन बनाकर आउट हुए। कैटानो के बल्ले के किनारा लेकर गेंद फर्स्ट स्लिप की ओर गई। विकेटकीपर संजू सैमसन ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।

जिम्बाब्वे की पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद सिराज ने फुल लेंथ की। कैटानो के पास गेंद खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। सैमसन ने बेहतरीन कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया का विकेटकीपर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की।

बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है जब सैमसन की उनकी विकेटकीपिंग के लिए तारीफ हुई हो। वेस्टइंडीज दौरे पर पहले वनडे में उन्होंने आखिरी ओवर में बेहतरीन फील्डिंग करते हुए चौका बचा था और टीम इंडिया मैच जीत गई थी। सिराज ही उस समय गेंदबाज थे। अगर संजू गेंद न पकड़ते तो वाइड के साथ-साथ गेंद चौका भी जाती और टीम इंडिया मैच हार सकती थी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे की बात करें तो कैटानो के आउट होने के बाद मेजबान टीम के धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे। इसके तुरंत बाद तीन और बल्लेबाज आउट हुए और इस बीच केवल 19 रन ही बने। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्ण ने भी विकेट लिए और मेजबान टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 31 रन हो गया। इनोसेंट काइया 16, ताकुदज्वानशे कैटानो 7, वेस्ले मधेवेरे 2 और रेजिस चकबवा 2 रन बनाकर आउट हुए।

पिछले मैच में भी, जिम्बाब्वे को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके निचले क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 189 रन के स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से 10 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। दूसरे वनडे में टीम इंडिया मे एक बादलव हुआ पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला।