भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चौथे टी20 मैच फ्लोरिडा के लाउडहिल सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच इस ग्राउंड पर 6 टी20 मैच हुए हैं। मेन इन ब्लू ने 4 मैच अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज की टीम 1 मैच जीती है। एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर आखिरी बार टी20 मैच सालभर पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला गया था। साल 2022 में टीम इंडिया दोनों मैच जीती थी। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने टीम 13 में से 11 मैच जीती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका होगा। टी20 में चहल भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 5 विकेट लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज होंगे। इसके अलावा वह ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज होंगे। सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 10 ओवर किए हैं और 4 विकेट लिए हैं। अगर वह चौथे टी20 में यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे।
जॉनसन चार्ल्स से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
फ्लोरिडा में कैरेबियाई बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स का रिकॉर्ड शानदार है। टी20 इंटरनेशनल में उनका इस मैदान पर 152.94 का स्ट्राइक रेट है। वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में 158.65 का स्ट्राइक रेट है। हालांकि, 5 मैचों की सीरीज में चार्ल्स का बल्ला नहीं चला है। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 5.67 के औसत और 73.91 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए हैं। चार्ल्स के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। वह टी20 में 1000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के 9वें बल्लेबाज बने से सिर्फ 12 रन पीछे हैं।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार टी20 सीरीज हारने का खतरा
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया की यह 5 वीं टी20 सीरीज है। पांड्या की कप्तानी में टीम अबतक एक भी सीरीज नहीं हारी है। मेन इन ब्लू को यह रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए दोनों टी20 मैच जीतने होंगे। वेस्टइंडीज की पहले दो मैच जीती। तीसरे में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके सीरीज के जीवित रखा।