वेस्टइंडीज को भारत ने पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। अब पांच मैचों की टी20 सीरीज की बारी है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने डेब्यू किया। वहीं इस मैच की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।
तीन स्पिनर के साथ उतरी टीम इंडिया
टॉस के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस दौरे का भी पूरा प्लान यही थी। हम टी20 वर्ल्ड कप खेलने अगले साल नहीं आएंगे और कुछ खिलाड़ियों को यहां खेलने का मौका मिल सकता है। अगली बार जब हम यहां आएंगे तब तक हम तैयार हो जाएंगे। मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं और मेरे लिए यह सुधार के बारे में है। मैं प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं और इससे आपको कुछ नुकसान और असफलताएं मिल सकती है, लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। यह सब खुद को चुनौती देने के बारे में है। इस मैच में हम उमरान मलिक और रवि बिश्नोई के साथ नहीं उतर रहे हैं और हम तीन स्पिनर के साथ खेल रहे हैं।
आपको बता दें कि पिच को देखते हुए भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया। इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बतौर शुद्ध स्पिनर शामिल किया जबकि स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम में जगह दी गई। इस मैच के लिए टीम में बतौर ओपनर शुभमन गिल के साथ इशान किशन को मौका दिया गया जबकि तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को रखा गया। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को रखा गया जबकि हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर जबकि संजू सैमसन जबकि सातवें नंबर पर अक्षर पटेल हैं।
पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।