वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया और जिस तरह की टीम का चयन किया गया उससे आहट तो मिल ही गई है कि टीम इंडिया में आने वाले समय में अब बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इसकी शुरुआत हो चुकी है। कैरेबियाई दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया है और उमेश यादव की भी छुट्टी हो गई है।

अजिंक्य रहाणे को फिर से टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया है साथ ही संजू सैमसन की वनडे टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज एंट्री हुई है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में जगह दी गई है। अब पुजारा की जगह टेस्ट टीम में यशस्वी की एंट्री से एक बात तो तय है कि उनका टेस्ट क्रिकेट करियर भी लगभग खत्म हो चुका है।

यशस्वी को पहली बार मिला भारतीय टेस्ट टीम में मौका

पुजारा की जगह पर टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया है और अगर वो वेस्टइंडीज में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हुए अच्छा करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनकी वापसी पर ब्रेक लग सकता है। यशस्वी जयसवाल को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है। यश्स्वी घरेलू स्तर पर साथ ही आईपीएल में भी लगातार अच्छा कर रहे हैं और इसका ईनाम उन्हें मिला है। यशस्वी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का बात करें तो उन्होंने 26 पारियों में 80.21 की औसत से 1885 रन बनाए हैं। वैसे यशस्वी जयसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के साथ बतौर स्टैंड बाई खिलाड़ी इंग्लैंड भेजा गया था।

ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में मिला मौका

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेला है, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए पहली बार उन्हें भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज के घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया है साथ ही उनका आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो ऋतुराज ने घरेलू स्तर पर अब तक 71 मैचों में 61.12 की औसत से 4034 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट व वनडे टीम की खास बातें

-ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में मिली जगह
-यशस्वी जयसवाल पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए
-चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से हुए ड्रॉप
-संजू सैसमन की वनडे टीम में हुई वापसी
-मुकेश कुमार को टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया
-मो. शमी को टेस्ट व वनडे सीरीज से दिया गया आराम

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।