Yashasvi Jaiswal half century: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में ही अर्धशतक लगा दिया।

खबर लिखे जाने तक वो अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद थे और कप्तान रोहित शर्मा उनका साथ निभा रहे थे। यशस्वी जयसवाल को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन और फिर आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई थी और अपने पहले ही मैच की पहली पारी में कैरेबियाई धरती पर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की और अर्धशतक लगाया।

चौके के साथ यशस्वी ने पूरा किया अर्धशतक

इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 102 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया और खबर लिखे जाने तक उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। यशस्वी ने इस पारी में बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अपने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की वो बेहद खास रही।

कप्तान रोहित शर्मा के साथ की शतकीय साझेदारी

यशस्वी जयसवाल ने इस मैच की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई। भारत की तरफ से 13 टेस्ट मैचों के बाद अब जाकर ओपनर बल्लेबाजों ने टीम के लिए शतकीय साझेदारी की।

17 साल बाद वेस्टइंडीज में भारतीय ओपनर्स की शतकीय साझेदारी

वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 17 साल के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने बतौर ओपनर बल्लेबाज शतकीय साझेदारी की। टेस्ट क्रिकेट में पिछले 17 साल से किसी भी भारतीय ओपनर्स ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल नहीं किया था। इस मैच की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 106 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।