वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना ड्रीम डेब्यू किया और पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शानदार शतकीय पारी खेल डाली। यशस्वी ने यह कमाल सिर्फ 21 साल 196 दिन की उम्र में किया और वो डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ थे।
यशस्वी का कमाल, दिखाई कैरेबियाई धरती पर अपनी क्षमता
यशस्वी जयसवाल को रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट में पहले ही टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी और उन्होंने टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन शतक लगाया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वो विकेट पर 143 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की बेहद मजबूत साझेदारी की। इस मैच में यशस्वी के बल्ले से शतक निकला और उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट क्रिकेट में महज 21 साल 196 दिन की उम्र में ही शतक लगा दिया। वो डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने के मामले चौथे स्थान पर आ गए।
भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर पृथ्वी शॉ हैं जिन्होंने यह कमाल 18 साल 329 दिन की उम्र में किया था। दूसरे नंबर पर अब्बास अली बेग हैं जिन्होंने 20 साल 126 दिन की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम की थी तो वहीं विश्वनाथन ने 20 साल 276 दिन की उम्र में टेस्ट का पहला शतक लगाया था। अब यशस्वी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं।
टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ – 18 साल, 329 दिन
अब्बास अली बेग – 20 साल, 126 दिन
गुणडप्पा विश्वनाथ- 20 वर्ष, 276 दिन
यशस्वी जायसवाल – 21 साल, 196 दिन
डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद फेस करने वाले बल्लेबाज बने यशस्वी
यशस्वी जयसवाल डेब्यू टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा गेंद फेस करने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 350 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 143 रन बनाए हैं और क्रीज पर मौजूद हैं।
डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद फेस करने वाले भारतीय बल्लेबाज
350 गेंद – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023 (खबर लिखे जाने तक)
322 गेंद – मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1984
301 गेंद- सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड, 1996 में लॉर्ड्स में
301गेंद – 2013 में कोलकाता में रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज