India vs West Indies 2nd test match: भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ड्रीम डेब्यू किया और दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उन्होंने टीम के लिए 57 रन की अहम पारी खेली। पहली इनिंग में यशस्वी के बल्ले से जो 57 रन निकले उसके लिए उन्होंने
74 गेंदों को फेस किया और अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक शानदार छक्का और 9 चौके भी जड़े। उन्होंने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन की मजबूत साझेदारी भी की। अपनी इस पारी के बाद यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया।

यशस्वी ने शिखर धवन को छोड़ा पीछे

यशस्वी जयसवाल ने अपने पहले टेस्ट मैच में 171 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 57 रन बनाए। यानी उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली दो पारियों में कुल 228 रन बनाए। इन रन के दम पर उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली दो पारियों में 210 रन बनाए थे। यशस्वी भारत की तरफ से टेस्ट करियर की पहली दो पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। वहीं धवन को अब चौथे नंबर पर खिसकना पड़ा जबकि पृथ्वी शॉ पांचवें नंबर पर हैं। भारत की तरफ से टेस्ट की पहली दो पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 288 रन बनाए थे जबकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 267 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

टेस्ट की पहली दो पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

288 रन – रोहित शर्मा (177, 111*)
267 रन – सौरव गांगुली (132, 136)
228 रन – यशस्वी जायसवाल (171,57)
210 रन – शिखर धवन (187, 23)
204 रन – पृथ्वी शॉ (134, 70)

यशस्वी व रोहित ने माइक आर्थटन और एलेक स्टीवर्ट को पीछे छोड़ा

पोर्ट ऑफ स्पेन में रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। इसके बाद वो इस मैदान पर बतौर विदेशी ओपनिंग जोड़ी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले जोड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। रोहित और यशस्वी ने माइक आर्थटन और एलेक स्टीवर्ट को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में बतौर विदेशी ओपनिंग जोड़ साल 1998 में 129 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के ज्योफ्री बॉयकाट और डेनिस एमिस हैं जिन्होंने 1974 में पहले विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की थी।

पोर्ट ऑफ स्पेन में विदेशी ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी

209 रन – ज्योफ्री बॉयकॉट और डेनिस एमिस (इंग्लैंड, 1974)
191 रन – आर्थर मॉरिस और कॉलिन मैकडोनाल्ड (एयूएस, 1955)
139 रन – रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (भारत, 2023)
129 रन – माइकल एथरटन और एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड, 1998)
123 रन – सादिक मोहम्मद और माजिद खान (पाकिस्तान, 1977)