रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जमाया। जायसवाल की यह पारी टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है।
अभ्यास मैच में यशस्वी जायसवाल ने लगाया अर्धशतक
इस अभ्यास मैच के लिए खिलाड़ियों को दो टीम में बांटा गया था। वहीं घरेलू क्रिकेट के 8 खिलाड़ियों ने भी इस मैच में हिस्सा लिया था। जायसवाल इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। कैरियबियाई धरती पर अपनी इस पहली पारी में जायसवाल ने अर्धशतक जमाया। जायसवाल ने यहां 54 रन की पारी देखी। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक पारी खेली।
यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है डेब्यू का मौका
यशस्वी जायसवाल की पारी उनके फॉर्म के बारे में अच्छे संकेत दे रही है। जायसवाल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बीते एक साल में जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया है। इससे पहले उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी रखा गया था। तब जायसवाल पहली बार टीम के साथ सफर कर रहे थे। हालांकि अब उन्हें स्क्वाड में मौका मिला है। टीम मैनेजमेंट जायसवाल को डेब्यू का मौका दे सकता है। अगर ऐसा होता है तो गिल को तीसरे नंबर पर आना होगा।
टी20 टीम में भी शामिल हैं यशस्वी
भारतीय टीम फिलहाल बारबाडोस में हैं। यहां से वह डोमिनिका जाएंगे जहां पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में होगा। जिसके बाद दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के लिए भी यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है जहां उनके डेब्यू की उम्मीद काफी ज्यादा है।