IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर गजब का पारी खेली और 175 रन बनाए। ये वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका अब तक का बेस्ट स्कोर भी रहा।

यशस्वी पहली पारी में 175 रन के स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और उन्होंने विजय हजारे का 74 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में ये यशस्वी का 7वां शतक था जबकि इंडीज के खिलाफ ये टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा शतक रहा।

विजय हजारे को यशस्वी ने पीछे छोड़ा

यशस्वी जायसवाल इंडीज के खिलाफ शानदार बैटिंग कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो दोहरा शतक लगा देंगे, लेकिन दूसरे दिन के खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही वो रन आउट हो गए। पहली पारी में उन्होंने 258 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों की मदद से 175 रन की पारी खेली।

175 रन पर रन आउट होने के साथ ही उन्होंने विजय हजारे का 74 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे बड़ी पारी खेलकर रन आउट होने वाले बैटर्स की लिस्ट में अब यशस्वी चौथे नंबर पर आ गए जबकि विजय हजारे अब 5वें नंबर पर चले गए। विजय हजारे साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ 155 के स्कोर पर रन आउट हुए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर संजय मांजरेकर हैं जो साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 218 रन पर रन आउट हुए थे।

भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलकर रन आउट होने वाले बैटर्स

218 रन – संजय मांजरेकर बनाम पाकिस्तान, लाहौर- 1989
217 रन – राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड, द ओवल- 2002
180 रन – राहुल द्रविड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता- 2001
175 रन – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली- 2025
155 रन – विजय हजारे बनाम इंग्लैंड, मुंबई- 1951
144 रन -राहुल द्रविड़ बनाम श्रीलंका, कानपुर- 2009