India vs West Indies 1st Test Match, Yashasvi Jaiswal Test Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत की और 36 रन बनाए, लेकिन इसके बाद वो अपना विकेट गंवा बैठे। यशस्वी के पास बड़ा स्कोर करने का मौका था, लेकिन जेडेन सील्स की गेंद पर उन्होंने अपना कैच शाई होप को थमा दिया।
यशस्वी ने बेशक 36 रन की पारी खेली, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और खास बात ये कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की। भारत की तरफ से अब टेस्ट क्रिकेट की पहली 47 पारियों के बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए।
रोहित शर्मा से आगे निकल गए यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली 47 पारियों में कुल 2245 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने इतनी ही पारियों में 2215 रन बनाए थे। यशस्वी ने रोहित को पीछे छोड़ दिया और चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में अब 5वें नंबर पर चले गए। इस सूची में पहले स्थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली 47 पारियों में 2506 रन बनाए थे।
भारत के लिए टेस्ट की पहली 47 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स
2506 रन : वीरेंद्र सहवाग
2386 रन : गौतम गंभीर
2256 रन : सुनील गावस्कर
2245 रन : यशस्वी जयसवाल
2215 रन : रोहित शर्मा