भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने साल का शानदार अंत किया। भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से मात देकर सीरीज में 3-0 से मात दी। यह भारत की अपने घर पर तीसरी वनडे सीरीज जीत है। भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद वेस्टइंडीज के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।

163 पर सिमट गई वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी। दीप्ति के शानदार प्रदर्शन और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (29 रन देकर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को 162 रन पर समेट दिया। सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर छह विकेट चटकाए और फिर बल्ले से भी योगदान दिया।

भारत की शुरुआत रही थी खराब

भारत ने 73 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिये थे लेकिन दीप्ति (48 गेंद में नाबाद 39 रन) के अनुभव के बूते टीम 21 ओवर पहले लक्ष्य तक पहुंच गई। विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 11 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। पिछले मैच की शतकवीर हरलीन देओल (01) के आउट होने के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 23 रन था लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एफी फ्लेचर की गेंद पर आउट होने से पहले 22 गेंद में 32 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हरमनप्रीत ने सात चौके जमाये और एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गईं।

बात सच और झूठ की नहीं, जो मैं कहना चाह रहा वह आप समझ नहीं रहे; कोहली और यशस्वी को लेकर ‘भिड़े’ इरफान पठान और संजय मांजरेकर; देखें Video

फॉर्म में चल रही उप कप्तान स्मृति मंधाना (4) जल्दी आउट हो गईं जिन्हें अश्मिनी मुनिसार ने आलिया एलेने की गेंद पर एक हाथ से कैच लेकर आउट किया। देओल भी डियांड्रा डॉटिन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल को कैच देकर पवेलियन पहुंच गईं। मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 45 गेंद में 29 रन की पारी खेली। भारत ने इससे पहले तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-1 से जीती थी।