भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम पहले फील्डिंग करने उतरी। पारी की शुरुआत ही हुई थी कि अचानक कैमरा सूर्यकुमार यादव पर गया और फैंस यह देखकर हैरान थे कि टीम इंडिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरा ।
सूर्यकुमार ने पहनी थी संजू सैमसन की जर्सी
सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। फैंस इसे लेकर अलग-अलग अंदाजे लगाने लगे। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को उनके नाम की जो जर्सी मिली उसका साइज सही नहीं था। सूर्यकुमार को लार्ज साइज फिट आता है जबकि उन्हें उससे एक साइज छोटी जर्सी मिली। सूर्यकुमार ने इसके बारे में मैनेजमेंट को बताया।
सूर्यकुमार को देरी से मिलेगी नई जर्सी
मैच के समय तक सूर्यकुमार को नई जर्सी नहीं मिली और इसी कारण उन्होंने संजू सैमसन से उनकी जर्सी मांगी। भारतीय टीम ने संजू सैमसन को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था। नियमों के अनुसार खिलाड़ी जर्सी पर लिखे को छुपा नहीं सकता। इसी वजह से सूर्यकुमार को संजू की जर्सी पहनकर खेलना पड़ा। वह अब अगले मैच में भी यही जर्सी पहनकर खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट ने टी20 सीरीज के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के हाथों सूर्यकुमार और अन्य खिलाड़ियों की सही साइज की जर्सी भेजी है जो कि उन्हें दूसरे वनडे के बाद ही मिलेगी।
नए स्पॉन्सर के आने के बाद बदली जर्सी
टीम इंडिया ने कुछ समय पहले ही एडिडास के साथ किट स्पॉनसरशिप को लेकर करार किया है। इस करार के बाद नई जर्सी लॉन्च की गई थी। इन नई जर्सी को लेकर साइज की परेशानी काफी खिलाड़ियों को हुई है। हालांकि टीम इंडिया का मैनेजमेंट कोशिश में हैं कि इस परेशानी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।