India vs West Indies 2nd test match: वेस्टइंडीज दौरे पर एक तरफ जहां भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल खूब रन बना रहे हैं तो वहीं इस दौरे पर नंबर तीन की जिम्मेदारी संभाल रहे शुभमन गिल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। अब गिल के दो पारियों में लगातार फेल होने के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने टेस्ट क्रिकेट में उनके नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की क्षमता पर सवाल उठाए।
बल्ले की गति पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे शुभमन गिल
गिल ने अपने टेस्ट क्रिकेयर के अधिकतर मैचों में ओपनर के रूप में बल्लेबाजी की है और उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद वो अब तक दो पारियों में सिर्फ 6 और 10 रन ही बना पाए हैं। जियो सिनेमा पर बात करते हुए अभिनव मुकुंद ने कहा कि सफेद गेंद के क्रिकेट से सीधे लाल गेंद के क्रिकेट में खेलने पर बल्ले की गति पर नियंत्रण रखना होता है और यही गिल के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि गिल के लिए बल्ले पर नियंत्रण रखना सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर पर खेले हैं।
अभिनव ने आगे कहा कि गिल अभी सफेद गेंद के क्रिकेट खेलने के बाद टेस्ट में वापस आए हैं और एक बल्लेबाज के रूप में वो अपने बल्ले की गति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। वनडे या टी20 प्रारूप में आप गेंद पर जोर से हिट करते हैं, लेकिन टेस्ट में ऐसा नहीं है। अब प्रारूप बदल गया है और वो सही संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो काफी कठिन है। उन्होंने कहा कि बातचीत करना आसान है और गिल बल्ले की गति को नियंत्रित करने के लिए उन चीजों के पीछे जा रहे हैं जिन पर वो जाना नहीं चाहते और यही उनके लिए बड़ी चुनौती है। गिल की बल्लेबाजी के बारे में उन्हें बल्ले की गति को नियंत्रित करने में थोड़ी परेशानी हो रही है और दुर्भाग्य से वो मेरे हिसाब से कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ रहे हैं।
