भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाले क्रिकेट सीरीज में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन की भी वापसी हुई है। भारतीय टीम में इस वक्त केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही नहीं हैं और इनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन का चयन वनडे टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज किया गया है। हालांकि इस टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में इशान किशन को भी जगह दी गई है।
केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन के पास वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की करने का अच्छा मौका है, लेकिन सबा करीम मानते हैं कि ऐसा संभव नहीं लगता है। सबा करीम ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि संजू सैमसन ने भारत के लिए कभी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यही नहीं आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा था जैसा यशस्वी जयसवाल या फिर तिलक वर्मा ने किया था। संजू सैमसन के प्रदर्शन में कभी भी निरंतरता नहीं रही जिसकी वजह से वो भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। सबा करीम चाहते हैं कि संजू सैमसन अच्छा प्रदर्शन करें।
सबा करीम ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में कई खिलाड़ी नहीं हैं और इसकी वजह से मैं चाहता हूं कि संजू सैमसन को मौका मिले और उन्हें इस मिले मौके को भुनाना चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करते हुए अन्य खिलाड़ियों को चुनौती देनी चाहिए। वैसे संजू पहले मिले मौकों में ऐसा करने में नाकाम रहे हैं। सबा ने आगे कहा कि अगर आप आईपीएल में देखें तो बीच-बीच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं संजू सैमसन की बल्लेबाजी में वैसी निरंतरता देखना चाहता हूं जैसा कि यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा ने दिखाया है, लेकिन उनमें इसकी कमी दिखती है। उनके पास स्किल की कोई कमी नहीं है, लेकिन सिर्फ निरंतरता की कमी की वजह से वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।