वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार फ्लॉप हो रहे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सवालों के कटघरे में आ गए हैं। शुभमन गिल का बल्ला तीसरे टी20 में भी नहीं चला और वह 11 गेंद में सिर्फ 6 रन ही बना पाए। बता दें कि तीसरे टी20 में कप्तान हार्दिक पंड्या ने इशान किशन को बाहर कर यशस्वी जायसवाल को खिलाया था। हार्दिक के इस फैसले पर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जब इशान को बाहर किया जा सकता है तो शुभमन गिल को क्यों नहीं?
खेलने पर रन बनाने होंगे- आकाश चोपड़ा
तीसरे टी20 में भारत की जीत के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर कहा कि शुभमन गिल के प्रदर्शन पर सवाल तो उठेंगे ही, क्योंकि उन्होंने एकबार फिर गलती की है। वह अभी खेलेंगे, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह रन बनाएं क्योंकि अगर वह रन नहीं बनाते हैं तो सवाल और बड़े हो जाएंगे। टी20 विश्व कप के बाद से आपने 11 मैच खेले हैं और उन सभी मैचों में आपका प्रदर्शन सिर्फ गिरा ही है। ऐसे में सवाल तो पूछा जाएगा कि जब आप इशान को बाहर कर सकते हैं तो शुभमन गिल को क्यों नहीं?
एक ही गलती कर विकेट गंवा रहे हैं गिल- आकाश
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि शुभमन गिल एक ही गलती बार-बार कर अपना विकेट गंवा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से उन्होंने लगभग सभी मैच खेले हैं और जब विराट और रोहित को नहीं खिलाया जा रहा है और उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिल रहा है तो उसकी यह जिम्मेदारी है कि वह रन बनाए, क्योंकि अनगिनत मौके यहां नहीं मिलेंगे। आकाश चोपड़ा ने इशान को बाहर बिठाए जाने के हार्दिक के फैसले पर भी सवाल उठाया।
वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप हैं गिल
आपको बता दें कि शुभमन गिल का वेस्टइंडीज दौरा अभी तक कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने इस दौरे पर दोनों टेस्ट, तीनों वनडे और अभी तक तीनों टी20 खेले हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई अभी तक 8 पारियों में गिल ने सिर्फ एक बार 50+ का स्कोर किया है तो वहीं टी20 के तीनों मैचों में गिल ने कुल 16 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने आखिरी शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था। उसके बाद से उनके बल्ले से शतकीय पारी नहीं आई है।