IND vs WI T20 Series: शाई होप और शिमरोन हेटमायर के साथ-साथ ओशेन थॉमस की भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। दो बार की विश्व विजेता टीम 2024 टी20 विश्व कप से पहले “सही संयोजन” की तलाश में हैं, जो कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में होगा। इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहने वाले निकोलस पूरन का भी चयन हुआ है।
मार्च में दक्षिण अफ्रीका में 2-1 से जीत हासिल करने वाली वेस्टइंडीज की टी20 टीम से चयनकर्ताओं ने शेमराह ब्रूक्स, रेमन रीफर, यानिक कारिया और शेल्डन कॉटरेल को बाहर कर दिया है। 3 से 13 अगस्त के बीच 5 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय घोषित हुई है। प्लेइंग 11 चुने जाने से पहले प्रत्येक मैच के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन होगा।
हेटमायर की सालभर बाद वापसी
हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए पिछला मैच अगस्त 2022 में टी20 मैच भारत के खिलाफ ही खेला था। जून में विश्व कप क्वालिफायर से बाहर होने के बाद हाल ही में उनकी वनडे में वापसी की है उन्हें फॉर्म और फिटनेस की समस्या के कारण सफेद गेंद की टीम से बाहर रखा गया था। हेटमायर ने हाल ही में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में उपविजेता सिएटल ओर्कास के लिए दो टी20 खेले और इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 151.77 की स्ट्राइक रेट और 37.37 की औसत से 299 रन बनाए थे।
17.88 के औसत वाले साई होप की वापसी
वेस्टइंडीज के एकदिवसीय कप्तान और इस प्रारूप के स्टार बल्लेबाज साई होप भी एक साल से अधिक समय के बाद टी20 टीम में लौटे हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत में फरवरी 2022 में टी20 मैच खेला था। उन्होंने केवल 19 टी20 खेले हैं, जिसमें 17.88 के खराब औसत के साथ 121.11 का स्ट्राइक रेट रहा है। उनका आखिरी टी20 पिछले पीएसएल में विजेता लाहौर कलंदर्स के लिए था।
ओशेन थॉमस की लंबे समय बाद वापसी
ओशेन थॉमस की लंबे समय बाद वापसी हुई है। वह दिसंबर 2021 से टी20 सेट-अप से बाहर थे। इसके अलावा उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है, जब उन्होंने कैंडी फाल्कन्स के लिए लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था। वह भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पहले दो मैचों में नहीं खेले।
ये है शेड्यूल
भारत के खिलाफ ये पांच टी20 मैच कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में खेले जाएंगे। 3 अगस्त को तरौबा में सीरीद शुरू होने के बाद, प्रोविडेंस 6 और 8 अगस्त को दो मैचों की मेजबानी करेगा। इसके बाद टीमें 12 और 13 अगस्त को आखिरी दो मैचों के लिए फ्लोरिडा के लॉडरहिल के लिए उड़ान भरेंगी।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।