भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ जब 20 जुलाई को मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 500वां मैच होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली थी और टीम की जीत में उनका भी योगदान रहा। अब पोर्ट ऑफ स्पेन में वो इस टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं जो उनके लिए ऐतिहासिक होगा। जाहिर है भारतीय क्रिकेट फैंस को इस बात की उम्मीद होगी कि अपने इस ऐतिहासिक मैच में कोहली अच्छा स्कोर करें।

499 इंटरनेशल मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन

कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले खेले 499 इंटरनेशनल मैचों में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। विराट कोहली ने साल 2008 में भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और पिछले 15 साल से वो इस टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं और क्रिकेट के हर पारूप में भारत के लिए रन बना रहे हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं।

विराट कोहली के अब तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 499 मैचों में 53.48 की बेहतरीन औसत के साथ 25,461 रन बना चुके हैं। 499 मैचों में उनके बल्ले से 75 शतक निकले हैं। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी नाबाद 254 रन की है। उन्होंने अब तक खेले 499 मैचों की 558 पारियों में 2522 चौके और 279 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 32,183 गेंदों का सामना किया है और 82 बार नॉटआउट रहे हैं जबकि 33 बार जीरो पर अपना विकेट गंवाया है। उन्होंने इस मैचों में 131 अर्धशतक भी लगाए हैं।