टीम इंडिया इस वक्त कैरेबियाई दोरे पर पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 12 साल बाद दोनों टीमों के बीच डोमिनिका के रोसेउ में टेस्ट मैच खेला जाएगा। तब टीम इंडिया के दो सदस्य अब भी टीम के अभिन्न हिस्सा हैं। हालांकि, एक की भूमिका अलग है। ये दो शख्स कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ हैं। कोहली को अब भी वह टेस्ट मैच याद है।
विराट कोहली ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर आकाउंट पर पर द्रविड़ के साथ फोटो पोस्ट की और इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “ जब हमने डोमिनिका में 2011 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था तो उसमे दो सदस्य हिस्सा थे। कभी नहीं सोचा था कि यह सफर हमें अलग-अलग भूमिका में यहां वापस लौटा लाएगा।”
कोहली ने किया डेब्यू तो बतौर खिलाड़ी द्रविड़ का आखिरी कैरेबियाई दौरा
साल 2011 की बात करें तो भारत सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रा कराने में सफल रहा और इसे 1-0 से जीत लिया। तब विराट कोहली काफी युवा थे और यह उनकी पहली टेस्ट सीरीज थी, जो पहले ही अंडर-19 और वनडे विश्व कप जीत चुके थे। इस दौरान आखिरी बार द्रविड़ ने कैरेबियाई देशों में टेस्ट मैच खेला था।
एक महीने के बाद के बाद ग्राउंड पर लौटेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के एक महीने बाद ग्राउंड पर लौटेगी। इस दौरे पर टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप क्वालिफायर से जल्दी बाहर होने के बाद खेलेगी। 2 बार बार की चैंपियन टीम टीम अक्टूबर – नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगी। पहली बार होगी कि टूर्नामेंट बगैर वेस्टइंडीज के होगा। हालाकिं, वेस्टइंडीज के परफॉर्मेंश मेंटर और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है कि उनकी टीम के पास मेहमानों को चुनौती देने का मौका है।