आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के जरिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू किया। तिलक वर्मा ने इस मैच में मैदान पर अपनी एंट्री तूफानी तरीके से की और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। यही नहीं उन्होंने पारी की दूसरी गेंद पर फिर से छक्का लगाया और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ को हैरत में डाल दिया। आम तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह का डेब्यू देखा नहीं जाता है, लेकिन तिलक ने दिखाया कि बेखौफ क्रिकेट कैसे खेली जाती है।

अल्जारी जोसेफ की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के तिलक वर्मा ने लगाए

तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तब उतरे जब इशान किशन 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इशान किशन से पहले शुभमन गिल ने भी निराश किया और वह भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। तिलक वर्मा जब बल्लेबाजी के लिए उतरे उस वक्त अल्जारी जोसफ गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने तिलक वर्मा को जो गेंद फेंकी उसकी स्पीड 143 किलोमीटर प्रतिघंटे थी।

यह एक लेंथ गेंद थी जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी और तिलक ने उस गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। इसके बाद जोसफ ने अगली गेंद 146 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी और तिलक ने उस गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री पार भेज दिया। इसकी अगली गेंद पर वो रन नहीं बना पाए, लेकिन फिर इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका जड़ दिया।

डेब्यू टी20 मैच में तिलक वर्मा ने खेली 39 रन की पारी

तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू टी20 मुकाबले में प्रभावित किया और 22 गेंदों का सामना करते हुए तेज गति से 39 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 बेहतरीन छक्के और 2 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 177.27 का रहा। तिलक वर्मा को रोमारियो शेफर्ड ने अपनी गेंद पर शिमरोन हेटमायर की गेंद पर आउट करवा दिया। इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने भी 21 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली और आउट हो गए।