भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए गुरुवार का दिन काफी खास रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। तिलक ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। इस मैच में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया।

तिलक वर्मा बने सुपरमैन

वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। आठवें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। कुलदीप यादव की गुगली पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, हालांकि टाइमिंग सही नहीं रही। डीप मिड विकेट पर खड़े तिलक वर्मा ने तेजी से दौड़ लगाई और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। कैच लेने के बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने निकोलस पूरन का भी कैच लपका।

तिलक वर्मा ने की सुरेश रैना की बराबरी

पूरन ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर पुल करके शॉट खेला, गेंद फिर डीप मिड विकेट की ओर गई और तिलक वर्मा ने कैच लपका। तिलक वर्मा ने अपने टी20 डेब्यू मैच में दो कैच लपके और सुरेश रैना की बराबरी की। रैना ने भी अपने टी20 डेब्यू में दो कैच लिए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए मुकाबले में उन्होंने हर्षल गिब्स और जोहान वैन डर वाथ का कैच लपका था।

टीम इंडिया को नहीं मिली जीत

वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने रनों की शुरुआत अल्जारी जोसेफ पर लगातार दो छक्कों के साथ की। उन्होंने 22 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और दो चौके मारे और 39 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी। भारत 150 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका और चार रन से मैच हारा।