एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के एक दिन बाद ही भारतीय टीम मैदान पर उतर गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार (30 सितंबर) को शुभमन गिल एंड कंपनी ने अहमदाबाद में तैयारी शुरू कर दी। कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित टेस्ट टीम के सदस्य सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को यहां पहुंचे और टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग तीन घंटे तक अभ्यास किया।
भारतीय टीम के इस अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल नहीं दिखे। एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच काफी कम समय के कारण भारतीय टीम को खिलाड़ियों का वर्कलोड भी मैनेज करना होगा। हल्की वार्म-अप और कैचिंग के साथ अभ्यास शुरू होने के बाद नेट प्रैक्टिस शुरू हुई। सभी बल्लेबाजों ने नेट पर काफी देर तक अभ्यास किया। तेज गेंदबाजों ने भी कड़ी मेहनत की।
गंभीर ने पिचा का जायजा लिया
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा, ने मौसम साफ होने पर लगभग 45 मिनट तक गेंदबाजी की। दोनों दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बारिश के बाद प्रैक्टिस विकेट पर गति और उछाल पैदा करते हुए अच्छी लय में दिखे। मैदान पर पहुंचने के बाद गंभीर ने पिच का जायजा लिया। उन्होंने प्रैक्टिस खत्म होने के बाद फिर पिच देखा।
यशस्वी-राहुल की अच्छी बल्लेबाजी
ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में दिखे। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी शानदार फॉर्म में दिखे। मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी लय में दिखे, लेकिन कप्तान गिल को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिन्हें भारतीय तेज गेंदबाजों के अलावा थ्रो डाउन विशेषज्ञ ने भी परेशान किया।
गिल लय में नहीं दिखे
कुछ गेंदें के बल्ले पर सही आईं। गिल ने कुछ शॉट मिस किए। फॉरवर्ड डिफेंस करते वक्त बल्ले का किनारा भी लगा। एक गेंद उठकर छाती के पार दस्तानों पर लगी। गिल नेट्स बदलते रहे और पेस, स्पिन और थ्रो डाउन के बीच सभी संभावित संयोजनों के खिलाफ बल्लेबाजी करते रहे। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी के कप्तान के रूप में यह पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी।