Ind vs WI, India vs West Indies 2018ः भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन खिलाड़ियों की सुरक्षा में बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया। दरअसल जब भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे तो 2 दर्शक मैदान पर पहुंच गए। इतना ही नहीं दोनों दर्शकों ने क्रीज पर जाकर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेना शुरु कर दिया। हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा इन दर्शकों को मैदान से बाहर ले जाया गया। इस घटना से कुछ देर के लिए खेल बाधित हुआ। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि दर्शकों ने कोहली से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ा हो। इसी साल आईपीएल के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। उस समय फिरोजशाह कोटला में वह मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान ही एक फैन मैदान पर आ गया था और कोहली के पैर छूने लगा था। इसके बाद सुरक्षाकर्मी मैदान पर पहुंचे और उस फैन को काबू कर मैदान से बाहर ले गए।
टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल की बात करें तो भारत मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दरअसल लोकेश राहुल बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए। हालांकि अपने टेस्ट करियर का डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दिखाया कि क्यों उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा है। पृथ्वी शॉ ने शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैदान के हर तरफ शॉट लगाए और 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
पृथ्वी शॉ का साथ दिया चेतेश्वर पुजारा ने। पुजारा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की पारी खेली। हालांकि वह अपना शतक बनाने से चूक गए। पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान कोहली क्रीज पर आए ही थे कि पृथ्वी शॉ भी देवेंद्र बिशु का शिकार होकर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतरे और कप्तान कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अजिंक्य रहाणे क्रीज पर जमने के बाद एक बार फिर अपना विकेट गंवा बैठे और 41 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान कोहली 72 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ दे रहे हैं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। पंत 17 रनों पर खेल रहे हैं।