वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक जून 2022 को भारत के कैरेबियाई दौरे के कार्यक्रम का ऐलान किया। भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जुलाई से 7 अगस्त 2022 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 एकदिवसीय और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड में 24 जून से 17 जुलाई के बीच पांच मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट के अलावा तीन टी20 इंटरनेशनल और 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज खेलेगी। इस बीच टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। इतने टाइट शेड्यूड को देखने के बाद कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से ही कैरेबियाई दौरे के लिए रवाना हो जाएगाी।

भारत का व्हाइट बॉल क्रिकेट दौरे के शुरुआत 22 जुलाई को त्रिनिदाद एंड टोबैगो में पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच से होगी। वनडे सीरीज के अगले दोनों मुकाबले भी इसी मैदान पर क्रमशः 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद तीन अलग-अलग स्थानों पर पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 से 14 अगस्त के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। साल 2020 में कोविड-19 के कारण इस दौरे के कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित किया गया है। अब चूंकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के कैरेबियाई दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है, ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस टूर के लिए जल्द ही अपनी टीम का ऐलान करेगा।

ये है भारत के कैरेबियाई दौरे का शेड्यूल

मैचफॉर्मेटदिनांकमैदान
पहलावनडे इंटरनेशनल22 जुलाई 2022क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो
दूसरावनडे इंटरनेशनल24 जुलाई 2022क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो
तीसरावनडे इंटरनेशनल27 जुलाई 2022क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो
पहलाटी20 इंटरनेशनल29 जुलाई 2022ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
दूसराटी20 इंटरनेशनल01 अगस्त 2022वार्नर स्टेडियम, सेंट कीट्स
तीसराटी20 इंटरनेशनल02 अगस्त 2022वार्नर स्टेडियम, सेंट कीट्स
चौथाटी20 इंटरनेशनल06 अगस्त 2022ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
पांचवांटी20 इंटरनेशनल07 अगस्त 2022ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार 7 बजे और टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होंगे। सीरीज को फैनकोड पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। लंबे समय बाद ऐसा होगा कि जब सीमित ओवरों वाली सीरीज किसी निजी सैटेलाइट चैनल पर प्रसारित नहीं होगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज का पार्टनर फैनकोड पर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग होगी।