वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद टीम इंडिया एक महीने की छुट्टी पर है। उसे जुलाई में कैरेबियाई दौरे पर जाना है। टीम यहां टेस्ट,वनडे और टी20 सीरीज तीनों खेलेगी। इसका शेड्यूल जारी हो चुका है और जल्द ही टीम भी घोषित कर दी जाएगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जून से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस बीच खबर है कि टीम 1 जुलाई को ही दौरे पर पहुंच जाएगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फिलहाल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिए जिंबाब्वे में क्वालिफायर खेल रही है।

वर्ल्ड कप का क्वालिफायर टूर्नामेंट 9 जुलाई तक होना है। इसके तीन दिन बाद ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी। वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम के कुछ जिम्बाब्वे में हैं। ऐसे में क्रिकेट वेस्टइंडीज परेशानी में है। सबसे बड़ी चुनौती हरारे से कैरेबियाई द्वीप के राजधानी रोसेउ तक पहुंचने की है। सामान्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए करीब दो दिनों की आवश्यकता होगी।

सीडब्ल्यूसी क्वालिफायर खेल रहे ये खिलाड़ी

अक्सर व्हाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम अलग होती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रस्टन चेस और अल्जारी जोसेफ दोनों प्रारूप खेलते हैं और वे वर्तमान में सीडब्ल्यूसी क्वालिफायर के लिए जिम्बाब्वे में हैं। ये चारों खिलाड़ी 18 जून को अमेरिका पर वेस्टइंडीज के बीच मैच का हिस्सा थे।

सुपर-6 में टॉप-2 में रहना जरूरी

वेस्टइंडीज को दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ गुरुवार (22 जून) को खेलना है। उनका सामना 24 जून को मेजबान जिम्बाब्वे से होगा, जो उनके ग्रुप (ए) का महत्वपूर्ण मैच है। इसके दो दिन बाद नीदरलैंड से मैच होगा। सुपर सिक्स चरण में वेस्टइंडीज के पहुंचेन की उम्मीद है। यह 29 जून से शुरू होगा और 7 जुलाई को समाप्त होगा। इसकी शीर्ष दो टीमें क्वालिफाई कर जाएगी।

फाइनल नहीं खेलेंगे खिलाड़ी

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने क्रिकबज के सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन योजना में शामिल सीडब्ल्यूआई के एक अधिकारी ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, “हमारे पास कई विकल्प हैं, लेकिन पहले हमें सीडब्ल्यूसी के लिए क्वालिफाई करने की जरूरत है।” ऐसा होने पर फाइनल से पहले चार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा क्योंकि फाइनल में पहुंचने वाली टीमें वर्ल्ड कप में क्वालिफाई कर जाएंगी।

क्वालिफायर के फाइनल का कोई मतलब नहीं

अधिकारी ने आगे कहा, “सीडब्ल्यूसीक्यू का फाइनल कोई मतलब नहीं है। इसलिए हमारे टेस्ट खिलाड़ी इसमें नहीं खेलेंगे, लेकिन पहले हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम फाइनल में पहुंचें।” अगर दो बार की चैंपियन टीम क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो हैरानी होगी, लेकिन सच तो यह है कि वेस्टइंडीज की टीम हैरान करती रही है।

एक जुलाई तक पहुंचेगी भारतीय टीम

इस बीच, भारतीय टीम के लिए ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है। अफागानिस्तान के खिलाफ सीरीज का आयोजन नहीं हुआ और टीम खाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह सुनिश्चित करने की योजना बना रहा है कि टीम पहले टेस्ट से काफी पहले कैरेबियाई दौरे पर पहुंच जाए। संभावना है कि टीम 1 जुलाई तक पहुंच जाएगी, जिससे उन्हें विमान की थकान और तैयारी करने में कम से कम 10 दिन का समय मिल जाएगा।