India vs West Indies T20I: भारत ने 18 फरवरी 2022 की रात दूसरा टी20 जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया। दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की।
विराट कोहली हालांकि, महज 4 रन के अंतर से वह इतिहास रचने से चूक गए। वहीं, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से उसके स्टार बल्लेबाजों निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने इतिहास रचा, लेकिन लेकिन कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने मैच में 100 रन की साझेदारी की। पूरन-पॉवेल टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी लगाने वाली पहली कैरेबियाई जोड़ी बनी। वेस्टइंडीज ने दूसरा टी20 तब गंवाया, जब उसके सिर्फ 3 विकेट ही गिरे थे।
टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरा मौका है, जब 3 या उससे कम विकेट गिरने के बावजूद कोई टीम लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई है। इससे पहले 2012 में ऐसा बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। संयोग से तब विपक्षी टीम वेस्टइंडीज ही थी। वेस्टइंडीज ने तब 20 ओवर में 4 विकेटपर 197 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में एक विकेट पर 179 रन ही बना पाई थी।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 52 रन की पारी खेली। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची दूसरे नंबर पर हैं। अगर वह दूसरे टी20 में 4 रन और बना लेते तो शीर्ष पर पहुंच जाते।इस सूची में अभी न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल शीर्ष पर हैं।
मार्टिन गप्टिल के 112 मैच में 32.66 के औसत से 3299 रन हैं। विराट कोहली के 97 मैच में 51.50 के औसत से 3296 रन हैं। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 121 मैच में 33.22 के औसत से 3256 रन बनाए हैं।
कोहली के टी20 इंटरनेशनल में अब 30 अर्धशतक हो गए हैं। रोहित शर्मा के भी 30 अर्धशतक हैं। इस मामले में दोनों ही संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। बाबर आजम के 26 अर्धशतक हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और मार्टिन गप्टिल 22-22 अर्धशतक के साथ संयुक्त रूप तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की तीसरा टी20 मैच रविवार यानी 20 फरवरी 2022 को कोलकाता के ईडेन गार्डंस पर ही खेला जाना है।