India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में बेशक संजू सैमसन को मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी उपस्थिति मैदान एक अलग अंदाज में ही नजर आई। दरअसल भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान पर आए तब टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जर्सी पहन रखी थी यानी वो संजू की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। सूर्यकुमार ने जो जर्सी पहली उस पर सैमसन लिखा हुआ था और उनका जर्सी नंबर 9 भी उस पर अंकित था।

आपको बता दें कि संजू सैमसन को पहले वनडे के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया। सूर्यकुमार जब उनकी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे तब फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी। एक फैन ने लिखा कि सूर्यकुमार भी जानते हैं कि वो वनडे में संजू सैमसन की जगह टीम में जगह पाने लायक नहीं है और उन्हें इस मैच में खेलने के लिए मजबूर किया गया। अज्ञात ताकतों के खिलाफ सूर्यकुमार का शानदार अंदाज।

एक यूजर ने लिखा कि थैंक्स भाई सूर्यकुमार, संजू सैमसन के लिए मुंबई लॉबी के खिलाफ यह संघर्ष जारी रखें।

एक यूजर ने रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो संजू सैमसन की करियर के साथ राजनीति कर रहे हैं।

पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।