वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-3 से गंवा दी। निर्णायक मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक गलत फैसले का शिकार हुए। हालांकि इसमें उनकी भी गलती थी। दरअसल, शुभमन गिल को जिस LBW (पगबाधा) की अपील पर आउट करार दिया गया था, वह असल में उस वक्त नॉट आउट थे, लेकिन गिल ने DRS का इस्तेमाल नहीं किया और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
नॉट आउट थे गिल, नहीं लिया डीआरएस
यह घटना भारतीय पारी के तीसरे ओवर की है। अकील होसेन यह ओवर लेकर आए थे। ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए और गेंद पैड पर जाकर लगी। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने आउट करार दे दिया। शुभमन गिल भी बिना किसी समीक्षा के पवेलियन की तरफ चले गए। बाद में टीवी रिप्ले में देखा गया कि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। इस तरह गिल नॉट आउट थे, लेकिन डीआरएस नहीं लेने की वजह से उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
9 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल
शुभमन गिल का विकेट उस वक्त गिरा जब भारत को पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में झटका लग चुका था। गिल 9 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल के विकेट के साथ भारत 2.5 ओवर में 17/2 हो गया था। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई। 66 के स्कोर पर तिलक वर्मा के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। रह-रहकर विकेट गिरते गए और आखिर में भारत ने 20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज को 166 रन का लक्ष्य दिया।
किंग और पूरन ने जिताया वेस्टइंडीज को
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर ब्रैंडन किंग ने 85 रन की पारी खेली। उन्होंने 55 गेंद में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर नाबाद रहे। किंग के अलावा निकोलस पूरन ने 35 गेंद में 47 रन की पारी खेली। निर्णायक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।