भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जहां शतक लगाकर सभी भारतीय फैंस का दिल जीता था। वहीं उसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में अपनी फील्डिंग से भारतीय कप्तान ने सभी का दिल जीत लिया। दिल्ली में जारी टेस्ट मैच में जब वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन खेलने उतरी तो मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक शानदार कैच पकड़ते हुए उन्होंने भारत को सफलता दिलाई।

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 518 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। जवाब में मेहमान वेस्टइंडीज की टीम 248 रन बनाकर ढेर हो गई और फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई। उसके बाद दूसरी पारी में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया और इस विकेट में अहम योगदान रहा भारतीय कप्तान शुभमन गिल का जिन्होंने हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

बल्लेबाजी में नाबाद 129 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने आगे दौड़ लगाते हुए सुपरमैन की तरह छलांग लगाई और तेगनारायण चंद्रपॉल को वापस पवेलियन भेजा। उनके इस कैच का वीडियो बीसीसीआई टीवी पर भी शेयर किया गया। भारतीय टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रन से जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर टीम की नजरें पारी से जीत पर हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बतौर कप्तान भारतीय सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा था। अब उनकी नजर है बतौर कप्तान भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर।

कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे मेहमान

भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ियों को पहली पारी में पवेलियन भेजा और टीम इंडिया को 270 रन की बढ़त दिलाई। उनका टेस्ट क्रिकेट में यह पांचवां फाइव विकेट हॉल था। साथ ही बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।